लखनऊ : एक आईपीएस अधिकारी के 'यादव' सरनेम को लेकर किए ट्वीट के बाद सियासत तेज है. अब इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कूद पड़े हैं. वो समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस बीच यह भी बताते चलें कि इसमें मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव और आजम खान नहीं पहुंचे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा है कि खास जाति के पुलिसकर्मियों को ही ट्रांसफर किया जा रहा है
'यादव' के मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि खास जाति के पुलिसकर्मियों को ही ट्रांसफर किया जा रहा है या निलंबित किया जा रहा है. लेकिन, इसे लेकर काफी खामोशी है. इससे पहले उनकी पार्टी संकेत दे चुकी है कि वे इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी : 'यादव' पुलिस वालों के तबादले पर ट्वीट करने वाले IPS हिमांशु कुमार सस्पेंड
थानों/कार्यालयों में चल रही 'सफाई' पर अधिकारियों की चुटकी ली है
इसके साथ ही उन्होंने थानों/कार्यालयों में चल रही 'सफाई' पर अधिकारियों की चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं पता था कि अधिकारी इतना अच्छा झाड़ू लगाते हैं. अगर इसकी जानकारी होती तो झाड़ू बहुत लगवाया जाता उनसे.' दरअसल, सीएम योगी के निर्देश के बाद सफाई को लेकर तमाम विभागों में खास जोर है.
शुद्धीकरण से संबंधित सवाल पर अखिलेश ने कहा कि 'उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं'
इसके साथ ही मुख्यमंत्री आवास के शुद्धीकरण से संबंधित सवाल पर अखिलेश ने कहा कि 'उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं.' साथ ही उन्होने कहा कि 'सीएम ने कहा कि हमसे एक साल बड़े हैं, हम कहते हैं काम में बहुत पीछे हैं.' अखिलेश ने एंटी रोमियो दल को लेकर भी करारा तंज कसा और कहा कि युवाओं को परेशान किया जा रहा है.
बैठक से पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने किनारा कर लिया है
इस बीच राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने किनारा कर लिया है. जबकि, बताया जा रहा है क शिवपाल सिंह यादव को आमंत्रित भी नहीं किया गया है. अखिलेश यादव ने मीडिया को पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी.
देखें वीडियो :