नई दिल्ली: बिहार के पूर्व विधायक राजू सिंह से शुक्रवार को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की गई और जश्न में की गई गोलीबारी के दौरान शराब के नशे में होने की बात उन्होंने कबूल की. गोलीबारी की उस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी.


सूत्रों ने बताया कि राजू सिंह शुरूआत में जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे और दावा किया था कि दक्षिण दिल्ली के एक फार्महाउस में नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी में उन्होंने कोई गोली नहीं चलाई थी. जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व विधायक ने कहा कि वह डर के मारे घटनास्थल से भाग गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने कबूल किया कि उन्होंने एक राइफल और एक पिस्तौल से गोली चलाई थी.


सिंह ने पुलिस से कहा कि वह नशे में थे और मध्यरात्रि के करीब जब उल्टी गिनती शुरू हुई तो उन्होंने पहले पिस्तौल से गोली चलाई और फिर एक राइफल और एकबार फिर पिस्तौल से गोली दागी. गोली 42 वर्षीय आर्किटेक्ट अर्चना गुप्ता के सिर में लगी जिसमें उनकी मौत हो गई.


पुलिस ने कहा कि आरोपी के चालक हरि सिंह का रक्त से सना कपड़ा बरामद किया जाना बाकी है. पूर्व विधायक ने पुलिस से कहा कि कपड़े उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कहीं फेंक दिए गए. वहीं से उन्हें उनके चालक के साथ हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ्तार किया गया था.


पुलिस ने बताया कि उन्हें एक या दो दिन में कुशीनगर ले जाया जाएगा, जहां उन्होंने कपड़े फेंके थे और कुछ खाली कारतूस की खोज की जाएगी, जिन्हें वह फार्महाउस से भागते वक्त अपने साथ लेकर गए थे. सूत्रों ने बताया कि राजू सिंह की बिहार में अपने गांव भागने की योजना थी, लेकिन ऐसा करने से पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया.