एक्सप्लोरर
Advertisement
कन्नौज: एसपी के जिला पंचायत सदस्य मनीष यादव की पत्नी का कत्ल
पीड़ित परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी एसपी नेता व उसके परिजन फरार बताए जा रहे हैं.
कन्नौज : यूपी के कन्नौज जिले में एसपी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वर्तमान में एसपी के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष यादव पर अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनी खेज आरोप लगा है. यह आरोप मृतका के परिजनों ने लगाया है. बताया जा रहा की पुलिस को देर रात सुचना मिली थी कि एसपी नेता की पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई है.
आरोपी एसपी नेता और परिवाक वाले हुए फरार
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. घटना के बाद से आरोपी एसपी नेता और उसके परिजन फरार बताए जा रहे हैं.
मृतका के साथ होती थी मारपीट
यह घटना शहर के सौरिख थाने इलाके की है यहां देर रात मृतका सहायक अध्यापक कुमकुम यादव की गोली लगने से मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने बताया की आरोपी सपा नेता मनीष यादव शराब पीकर अक्सर मारपीट किया करता था. कई बार दोनों के बीच पंचायत कराई गयी. आरोपी अक्सर पैसो की मांग भी करता था चुनाव के समय आरोपी को 10 लाख रूपए भी दिए गए लेकिन बावजूद उसने मारपीट कम नहीं की.
भाई ने लगाया, बहन की हत्या कर सबूत मिटाने का आरोप
घटना वाले दिन मृतका के भाई ने रात 10 बजे फ़ोन किया लेकिन फ़ोन नहीं उठा. रात 2 बजे करीब उसे खबर मिली कि उसकी बहन की गोली लगने से मौत हो गई है. मृतका के भाई ने आरोप लगाया की उसकी बहन की हत्या कर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्डडिस्क गायब कर सबूत मिटाए गए. उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अधिकारीयों की मानें तो रिवाल्वर बरामद कर लिया गया है मौके पर फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी हुई है पीड़ित परिवार द्वारा दी गई तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश के टीमें दबिश दे रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion