लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों के सभी बंगले खाली नहीं हो सके हैं. नोटिस की मियाद खत्म होने के बाद भी एनडी तिवारी का बंगला अभी खाली नहीं हुआ है तो वहीं अखिलेश यादव के बंगले से भी सामान निकाला जा रहा है.


दरअसल एनडी तिवारी की तबियत खराब है और वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. राज्य संपत्ति विभाग एक कर्मचारी को दिल्ली भेजेगा जो वहां तिवारी के परिजनों से मिल कर इस बारे में बात करेगा. एनडी तिवारी के परिवार ने बंगला खाली करने के लिए एक साल का वक्त मांगा है.


जानें सन्यासी से सीएम बनने वाले योगी आदित्यनाथ के जीवन की कुछ खास बातें


राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह ने बंगले खाली कर चाबी जमा करा दी है. मुलायम सिंह ने भी चाबी जमा करा दी है तो वहीं मायावती ने चाबी स्पीड पोस्ट से भेज दी थी. अखिलेश यादव ने बंगला तो खाली कर दिया है लेकिन अभी वहां से सामान शिफ्टिंग का काम जारी है.


अब केवल एनडी तिवारी का बंगले पर पेंच फंसा रह गया है. ऐसे में राज्य संपत्ति विभाग तिवारी के परिवार से संपर्क कर रहा है. पिछले दिनों तिवारी की पत्नी की ओर से सीएम योगी को पत्र भेजा गया था जिसमें दो साल का वक्त मांगा गया था.