मथुरा: उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने आज पुलिस की सहायता से हरियाणा की ओर से तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की कुल 718 पेटी शराब पकड़ी जिसकी कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है.
जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया,‘मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभागीय टीम थाना हाईवे पुलिस के साथ महोली तिराहे के समीप एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली तो पेटियों में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब का जखीरा मिला.’ इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक, क्लीनर और शराब तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.
शराब बरामद होने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले यूपी के बांदा जिले की पुलिस ने पिछले 24 घंटों में छापेमारी कर 4,384 लीटर महुआ की कच्ची शराब बरामद की थी. शराब के साथ भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए थे.
दूसरा मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद का था जहां पुलिस ने गिहार कालोनी में छापेमारी कर हजारों लीटर लहन को नष्ट करने के साथ 500 लीटर कच्ची शराब बरामद की थी. पुलिस ने मौके से 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
मथुरा से 718 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
एजेंसी
Updated at:
23 Mar 2018 09:09 PM (IST)
जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया,‘मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभागीय टीम थाना हाईवे पुलिस के साथ महोली तिराहे के समीप एक संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली तो पेटियों में अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब का जखीरा मिला.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -