लखनऊ: यूपी एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट सेल) ने विधानसभा में मिले विस्फोटक की फिर से जांच के लिए दिल्ली के फॉरेंसिक लैब भेज दिया है. इस मामले में दो विधायकों समेत छह लोगों से पूछताछ हो चुकी है.


यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के एमएलए मनोज पांडे की सीट के नीचे से ही पेंटेरीथ्रिटोल टेट्रानेरेट्रेट (पीईटीएन) विस्फोटक मिला था. लेकिन बीस मिनट तक हुई पूछताछ में पांडे ने बताया कि उनहोंने कोई संदिग्ध चीज़ अपने आसपास नहीं देखी. इसके अलावा कन्नौज से ही समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल दोहरे से भी एटीएस ने फोन पर ही पूछताछ की है. वे 11 जुलाई मनोज पांडे के बगल वाली सीट पर विधानसभा मे बैठे थे.


इस मामले में अभी चार और विधायकों से पूछताछ होगी. विधानसभा में सफाई का काम करने वाले चार कर्मचारियों से भी शनिवार को पूछताछ हुई. आज दिन भर एटीएस ने विधानसभा बिल्डिंग के चप्पे चप्पे की तलाशी ली.


गौरतलब है कि 12 जुलाई की सुबह यूपी विधानसभा के अंदर विस्फोटक मिलने का खुलासा हुआ. यह विस्फोटक 150 ग्राम की मात्रा में मिला था.


आपको बता दें कि सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी. इसके लिए भी ख़ास तैयारी हो रही है.


यूपी विधानसभा के अंदर मिला विस्फोटक, योगी बोले- 'ये आतंकी साजिश का हिस्सा, NIA करे जांच'