ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का सफर जल्द, 15 किमी ट्रैक को योगी सरकार की मंजूरी
नोएडा में संचालित हो रही मेट्रो रेल सेवा के एक्सटेंशन का पूरा काम नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ही करेगी.
![ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का सफर जल्द, 15 किमी ट्रैक को योगी सरकार की मंजूरी extension of metro line from noida sector 71 to greator noida knowledge park by 2022, gets approval by up cabinet ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक मेट्रो का सफर जल्द, 15 किमी ट्रैक को योगी सरकार की मंजूरी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/03212237/metro-noida.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः जल्द ही नोएडा एक्टेंशन के लोग भी अपने घर तक का सफर मेट्रो से तय कर सकेंगे. योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक प्रस्तावित मेट्रो विस्तार को हरी झंड़ी दिखाई है. नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क की दूरी 15 किमी है. मेट्रो सेवा के इस विस्तार पर तकरीबन 2602 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
खबरों के मुताबिक 2022 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कैबिनेट की बैठक में इस प्रताव के पारित होने के साथ ही डीपीआर फाइनल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मेट्रो विस्तार से जुड़ी मुख्य बातें 1. नोएडा में संचालित हो रही मेट्रो रेल सेवा के एक्सटेंशन का पूरा काम नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ही करेगी. 2. नोएडा मेट्रो के इस विस्तार में कुल 9 मेट्रो स्टेशन बनने हैं. 3. माना जा रहा है सभी मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होंगें. 4. प्रोजेक्ट का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा. पहले चरण में 9 किमी ट्रैक बिछाया जाएगा फिर बाकि का काम दूसरे चरण में होगा. 5.पहले चरण में नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर 2 तक काम होगा. 6. पहले चरण का अनुमानित खर्चा 1521 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. 7. पहले चरण में 9.15 किमी का रुट होगा इस पर कुल 5 मेट्रो स्टेशन बनने हैं, इसमें दो मेट्रो स्टेशन नोएडा के सेक्टर 120 और 123 में बनेंगे. 8. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सेक्टर 4, 16बी और 2 में स्टेशन बनाए जाएंगे. 9.नोएडा सेक्टर 71 से नॉलेज पार्क तक कुल 9 स्टेशन बनाए जाएगें. 10. नोएडा मेट्रो के इस विस्तार में 2602 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. 11. इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी एनएमआरसी को बनाया जाएगा. 12. इस मेट्रो एक्सटेंशन प्रोजेक्ट पर नोएडा और ग्रेनो अथॉरिटी अपने अपने हिस्से में आ रहे खर्च को वहन करेगी. 13. मेट्रो विस्तार के इस प्रोजेक्ट में यूपी और केन्द्र सरकार से भी मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें-
EXCLUSIVE: शरद पवार ने बताया, उद्धव को CM बनने और सोनिया को समर्थन के लिए कैसे मनाया
झारखंड चुनाव: शाह ने NRC के लिए 2024 की समयसीमा तय की, कहा- घुसपैठियों को देश से निकालेंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)