आगरा: सो रहे कुत्ते पर चला दिया रोलर, बना दी रोड
कर्मचारियों ने किनारे सो रहे कुत्ते पर गर्म तारकोल और बजरी डाल दी. हैरत वाली बात ये रही किसी की भी नजर कुत्ते पर नहीं गई. हद तो तब हो गई जब उसके उपर रोलर भी चला दिया गया.
![आगरा: सो रहे कुत्ते पर चला दिया रोलर, बना दी रोड Extent of negligence shown in Agra construction company made road on lying dog आगरा: सो रहे कुत्ते पर चला दिया रोलर, बना दी रोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/13110027/dog.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा: आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जब सड़क बनाने वाली कंपनी आर पी इंफ्रास्ट्रक्चर ने किनारे सो रहे एक कुत्ते के उपर ही रोड बना दी. इस घटना ने लोगों को हिला के रख दिया है.ये मामला आगरा फतेहाबाद रोड का है ,यहां सड़क बनाने वाली कंपनी आर पी इंफ्रास्ट्रक्चर को सड़क बनाने का ठेका मिला था और उसके कर्मचारियों ने कुत्ते के ऊपर ही सड़क बना दी.
कर्मचारियों ने किनारे सो रहे कुत्ते पर गर्म तारकोल और बजरी डाल दी. हैरत वाली बात ये रही किसी की भी नजर कुत्ते पर नहीं गई. हद तो तब हो गई जब उसके उपर रोलर भी चला दिया गया. सुबह स्थानिय लोगों ने कंपनी का ये कारनामा देखा और बात फैल गई.
Road construction company RP Infraventure Pvt. Ltd. constructed part of Fatehpur road over a dead dog in Agra. The dog's body was removed after police complaint was filed,PWD has also sent a notice to the company pic.twitter.com/rivppo9ZxD
— ANI UP (@ANINewsUP) June 13, 2018
इस पूरे मामले की जानकारी होने पर हिंदूवादी नेता मौके पर पहुंच गए. हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने इस घटना पर जमकर बवाल काटा.हिंदूवादी नेता गोविंद पाराशर के नेतृत्व में हिंदूवादियों ने आरोपी कंपनी के मालिक और कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. हंगामे के बीच कुत्ते के शव को वहां से निकालकर दफन किया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हिंदूवादियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. वहीं इस पूरे मामले में पीडब्लूडी विभाग का कहना है इस घटना को लेकर कंपनी को नोटिस भेजा जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)