फैजाबाद: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद प्रशासन ने शनिवार को कहा कि उसने विहिप के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया के रविवार को होने वाले लखनऊ से अयोध्या मार्च के मद्देनजर जिले में निषेधाज्ञा लागू की है.


तोगड़िया ने छह अक्टूबर को अहमदाबाद में कहा था कि केंद्र सरकार अगर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए अध्यादेश लाने में नाकाम रहती है तो वह अपने समर्थकों के साथ मार्च करेंगे.


बता दें कि ऐसी खबर आई थी कि आगामी 21 अक्टूबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान से हजारों की संख्या में रामलला के हिंदू भक्त 'रामलला के वास्ते खाली कर दो रास्ते' के नारे के साथ बाराबंकी होते हुए अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण के लिए 48 घंटे का अनशन किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में अयोध्या मंदिर के निर्माण के लिए कानून बनाने की याद दिलाई जाएगी. अयोध्या स्थित रामलला मंदिर में अनशन की योजना अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मिलकर बनाई है.


फैजाबाद प्रशासन ने जिले की सीमाओं पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की है ताकि तोगड़िया और उनके समर्थकों को इलाके में प्रवेश करने से रोका जा सके.


अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विन्ध्यवासिनी राय ने कहा कि जिले में (सीआरपीसी की धारा 144 के तहत) निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इसलिए किसी भी विवादित मुद्दे पर जनसभा या लोगों के जमा होने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.