लखनऊ: फैजाबाद जेल में जन्मदिन का जश्न मनाते हुए एक कैदी का वीडियो वायरल होने के मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. यूपी के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि डीआईजी जेल को इस मामले की जांच सौंपी गई है.


उन्होंने कहा कि अगर वीडियो जांच में सही निकला तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 23 जुलाई को कैदी शिवेंद्र सिंह ने जेल के अंदर जन्मदिन मनाया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था.


पेशी पर आए कैदी शिवेंद्र ने साफ कहा कि उसने जेलर को इसके लिए बाकायदा पैसा दिया था. कैदी शिवेंद्र और उसके अधिवक्ता मार्तण्ड प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि जेलर ने एक लाख रुपए लेकर जेल में फोटोयुक्त केक, लाइटर, केक काटने के लिए चाकू दिया. उसने ये भी खुलासा किया कि जेल में पैसे देकर सारी सुविधाएं मिल जाती हैं.

हालांकि जेलर विनय कुमार दुबे का कहना है कि जब ये बर्थडे मनाया गया तो वो छुट्टी पर थे. फ़ैज़ाबाद के डीएम अनिल पाठक का कहना है कि एडीएम सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट से मामले की जांच कराई जा रही है, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

यूपी की जेलों से अक्सर मोबाइल आदि मिलने की खबरें सामने आती रही हैं. हाल ही में बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की कत्ल भी कर दिया गया था. अब जेल से जन्मदिन मनाने का मामला सामने आया है जो यकीनन जेल प्रशासन पर सवाल खड़े करता है.