लखनऊ: सोशल मीडिया पर मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट तेजी से वायरल हो रही है. इस लिस्ट में बीएसपी के पूरे 38 उम्मीदवारों के नाम लिखे गए हैं. लिस्ट के मुताबिक पार्टी सुप्रीमो मायावती को सहारनपुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है. इस लिस्ट में बीएसपी के और भी कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है. हालांकि पार्टी ने इस लिस्ट को फर्जी बताया है. बीएसपी ने कहा है कि गठबंधन से घबराए लोगों ने ये फर्जी लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की है.


पार्टी ने लिस्ट को बताया फर्जी


बता दें कि इस फर्जी लिस्ट पर यूपी बीएसपी के अध्यक्ष आरएस कुशवाहा के नाम से दस्तखत हैं. लिस्ट पर तारीख 13 जनवरी दर्ज है. तेजी से ये लिस्ट यूपी के राजनीतिक गलियारों में घूम रही है. बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने इस लिस्ट को फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है.





कुशवाहा ने इस लिस्ट को विरोधियों की साजिश कहा है. खबर है कि कल पार्टी सुप्रीमो मायावती अपनी 38 सीटों का एलान कर सकती हैं.


38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीएसपी


बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने 12 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया था. कांग्रेस के लिये अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ी गई हैं, जबकि दो सीटें छोटे दलों के लिये आरक्षित की गई हैं. माना जा रहा है कि दो सीटें निषाद पार्टी और पीस पार्टी के लिए छोड़ी गई हैं. निषाद पार्टी का निषाद बिरादरी में प्रभुत्व माना जाता है वहीं पीस पार्टी का पूर्वांचल की मुस्लिम बिरादरी में असर माना जाता है.


यह भी पढ़ें-

कर्नाटक: BJP के संपर्क में कांग्रेस-JDS के विधायक, CM कुमारस्वामी बोले- सरकार पर संकट नहीं


JNU विवाद: 3 साल बाद चार्जशीट दाखिल, कन्हैया कुमार ने भी लगाए थे देश विरोधी नारे- सूत्र


मायावती के बाद अखिलेश से मिले तेजस्वी, कहा- SP-BSP ही मोदी जी को हरा देंगे


CBI के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर


वीडियो देखें-