देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने नकली नोट के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नकली नोटों का मामला चंपावत जिले में सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है.


पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे फोटो स्टेट की दुकान में स्कैन कर नकली नोट बनाते थे. आरोपी इन नोटों को ग्रामीण इलाकों में चलाते थे. बतादें कि ये कार्रवाई टनकपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मिलकर की है.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंपावत लोकेश्वर सिंह के आदेश और सीओ विपिन चन्द्र पंत के निर्देश में चलाए गए अभियान के तहत कोतवाली टनकपुर पुलिस व एसओजी की सयुंक्त टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने चार लाख रुपये के नकली नोट भी बरामद किए. आरोपियों के नाम वृजकिशोर, रियाज और हरदेव सिंह हैं. पुलिस ने बताया कि वृजकिशोर के पास से 2 लाख 40 हजार रुपये और रियाज के पास से 60 हजार रुपये बरामद किए गए थे. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम नें ग्राम बिडौरा मझोला में हरदेव की दुकान पर छापा मारकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. हरदेव के पास से पुलिस ने 1 लाख रुपये बरामद किया.


यह भी पढ़ें:


देश ने गलवान घाटी में 20 सैनिकों को खोया तो चीन में यह संख्या दोगुनी है- रविशंकर प्रसाद