इलाहाबाद: इलाहाबाद में आज एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. मौत के घाट उतारे गए लोगों में परिवार के मुखिया के साथ ही उसकी पत्नी और दो जवान बेटियां भी शामिल हैं.



डिप्टी सीएम के इलाके में एक ही परिवार के चार लोगों का क़त्ल


वारदात इलाहाबाद के नवाबगंज इलाके में जिस जगह हुई है, वह यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का निर्वाचन क्षेत्र है. घर में मौजूद परिवार के सभी चार लोगों की हत्या किसने और क्यों की है, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. दोनों बेटियों के कपडे अस्त- व्यस्त होने से इस मामले में रेप की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा रहा है.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बुलाए जाने की मांग


पुलिस का कहना है कि वह रेप, लूट और पड़ोसी के विवाद समेत सभी एंगल पर तफ्तीश कर रही है. वारदात से नाराज़ लोगों ने पुलिस के रवैये पर नाराज़गी जताई और इलाके के सांसद और सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बुलाए जाने की मांग को लेकर काफी देर तक लाश को नहीं उठने दिया.


धारदार हथियार से गला रेतकर की गई चारों की हत्या


इलाहाबाद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के जूड़ापुर गांव में आज सुबह उस वक्त सनसनी फ़ैल गई, जब गांव में ही किराने की दुकान चलाने वाले 50 साल के मक्खन लाल का पूरा परिवार की लाश घर में ही पाई गई.


मक्खन के साथ ही उनकी पत्नी मीरा देवी, अठारह साल की बेटी वंदना और सोलह साल की बेटी निशा की लाश बेडरूम में एक ही जगह पर पाई गई. चारों की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी. दोनों बेटियों के कपडे अस्त- व्यस्त थे. घर का कुछ सामान भी बिखरा पड़ा था.



खोजी कुत्ते और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे आला अफसर


वारदात की जानकारी पाकर पुलिस के आला अफसर खोजी कुत्ते और फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन कई घंटों की तफ्तीश के बाद भी वह किसी नतीजे पर नहीं पहुँच सके. मक्खन लाल की एक बेटी की शादी मेरठ में हुई है जबकि बेटा इन दिनों शहर से बाहर है.


वारदात के वक्त घर में यही चारों लोग थे. चारों लोगों का क़त्ल किसने और क्यों किया, फिलहाल यह रहस्य बना हुआ है. अफसरों का दावा है कि वह जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.