शहीद के परिजनों ने मोदी को बोला थैंक्यू, कहा- पूरी तरह हो आतंक का खात्मा
पाकिस्तान में घुसकर आतंक के अड्डों को तबाह किये जाने की खबर सामने आने के बाद कुंभ नगरी प्रयागराज के रहने वाले पुलवामा के शहीद महेश यादव ने आज बारह दिनों बाद राहत की सांस ली है.
प्रयागराज: पाकिस्तान में घुसकर आतंक के अड्डों को तबाह किये जाने की खबर सामने आने के बाद कुंभ नगरी प्रयागराज के रहने वाले पुलवामा के शहीद महेश यादव ने आज बारह दिनों बाद राहत की सांस ली है. भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक किये जाने के बाद शहीद के परिवार ने आज दीपक जलाए और पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा आज उनके कलेजे को कुछ ठंडक मिली है.
शहीद के परिवार वालों का कहना है कि महेश की शहादत का बदला आज पूरा हो गया है, लेकिन सरकार को आतंक का खात्मा करने के लिए अभी और भी कदम उठाने होंगे, ताकि पुलवामा जैसी घटनाएं फिर से दोबारा न हो सकें.
एयर स्ट्राइक के बाद शहीद महेश यादव के घर के बाहर गांव के लोगों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. हालांकि जश्न में शहीद के परिवार के लोग शामिल नहीं हुए, लेकिन बारह दिन बाद आज उनके चेहरों पर सुकून के भाव ज़रूर नजर आए.
यूपी कांग्रेस ने की चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा
मुकुल उपाध्याय, बीना भारद्वाज समेत बसपा और सपा के कई नेता भाजपा में हुए शामिल
परिवार का कहना है कि उन्हें आज थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन असली बदला तब पूरा होगा, जब आतंकवाद का पूरी तरह खात्मा होगा. शहीद के पिता राजकुमार यादव, पत्नी संजू देवी और बहन संजना ने एयर स्ट्राइक के लिए मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि आतंक के अड्डों को तबाह कर उन्होंने अपना वायदा निभाया है.
गौरतलब है कि प्रयागराज के मेजा इलाके के तुड़िहार गांव के रहने वाले महेश यादव भी चौदह फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए थे. उनका अंतिम संस्कार सोलह फरवरी को प्रयागराज में ही गंगाघाट पर हुआ था.
महेश यादव अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए थे. परिवार में बूढ़े माता पिता व छोटे भाई व बहन को पालने का ज़िम्मा भी उन्ही के कंधे पर था. मिलनसार स्वभाव के महेश की शहादत पर गांव में लगातार मातम का माहौल है. ग्यारह दिनों बाद आज उन्हें मुस्कुराने का मौका मिला है.
शहीद की पत्नी का पीएम को पैगाम- अब मसूद अजहर को भारत लाकर दो फांसी
सर्जिकल स्ट्राइक-2: गोरखपुर में मनी दिवाली, लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशी