शाहजहांपुर: शाहजहांपुर जिले के सिंधौली क्षेत्र में कथित रूप से कर्ज माफ ना होने से क्षुब्ध एक बुजुर्ग किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बैंक ने उन्हें कर्ज वापसी का नोटिस जारी कर दिया था. उन्होंने सरकार से गुहार भी लगाई थी.


सिंधौली थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मूर्छा गांव में रहने वाले किसान हरिनंदन (70) सोमवार रात को गांव के बाहर स्थित अपने कोल्हू परिसर में सोने गये थे. सुबह जब वह घर नहीं आए तो परिजनों ने जाकर देखा. उनका शव छप्पर की बल्ली में लगे फांसी के फंदे से लटकता पाया गया.

महागठबंधन समय की जरूरत, अकेले लड़ने वाले दल खत्म हो जाएंगे: अजित सिंह

मृत किसान के बेटे दिलीप ने बताया कि उसके पिता पर आईडीबीआई बैंक का दो लाख 18 हजार 522 रुपये का कर्ज था. उसे उम्मीद थी कि राज्य सरकार की कर्जमाफी योजना में उसका ऋण भी माफ हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

हरिनंदन ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय तथा जनसुनवाई पोर्टल पर की थी. इसी बीच, बैंक ने भी उन्हें कर्ज वापसी का नोटिस जारी कर दिया था. पुलिस के मुताबिक हरिनंदन बैंक कर्ज के कारण अक्सर तनाव में रहते थे. इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



यूपी की इन बड़ी खबरों को भी पढ़ें-

हमें गले लगाने से पहले राहुल गांधी दस बार सोचेंगे: योगी आदित्यनाथ

बीएसपी की नहीं है कोई वेबसाइट, ना ही सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट है: मायावती

आज़म खान की मुसलमानों से अपील, सलामती चाहते हैं तो तुरंत बंद कर दें डेयरी बिजनेस

विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- अगर गौ हत्या नहीं रुकी तो मॉब लिंचिंग भी नहीं रुकेगी

कितनी पार्टियां होंगी महागठबंधन में शामिल, कौन होगा चेहरा और किसको मिलेंगी कितनी सीटें?