सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के रामपुर कलां पुलिस स्टेशन में एक किसान की हिरासत के दौरान कथित रूप से हुई मौत के मामले में पुलिस निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

बड़ी बहन को गन्ने के खेत में खींच ले गए बदमाश तो छोटी बहन ने ऐसे बचाया

अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुर महेन्द्र चौहान के मुताबिक मृतक गोविंद और उसकी पत्नी माया के बीच 11 सितंबर को झगड़ा हुआ. इसके बाद माया ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस गोविंद को रामपुर कलां पुलिस स्टेशन ले गयी जबकि उसकी पत्नी को माता पिता के पास पहुंचा दिया.

यूपी के बाराबंकी में चार साल की बच्ची के साथ नेत्रहीन बुजुर्ग ने किया बलात्कार

उन्होंने बताया कि गोविंद की पत्नी और परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने गोविंद की जबरदस्त पिटाई की और जब वह बुरी तरह से जख्मी हो गया तो उसे सरैया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. उसकी तबियत बिगड़ती गयी और बाद में उसकी मौत हो गयी.

बीजेपी के राज में लोकतंत्र पर खतरा, दलितों के खिलाफ काम कर रही है सरकार: अखिलेश

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पाया गया कि गोविंद की मौत उसके शरीर पर लगी चोटों के कारण हुई. इस मामले में थाने के इंस्पेक्टर रणविजय सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया गया है और एससी एसटी एक्ट और हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.

गन्ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से पहुंची है किसानों के दिल पर चोट: सपा

एएसपी चौहान के मुताबिक गांव में कोई अप्रिय घटना न हो इसको देखते हुये सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है तथा क्षेत्राधिकारी सिधौली को मामले की जांच करने को कहा गया है.

तेजाब हमले के बाद निकाह हलाला की याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी सुरक्षा