पालपुर गांव निवासी रामऔतार के तीन पुत्र कंधईलाल, दुर्गेश कुमार व मुकेश कुमार हैं. बताते हैं कि पिछले काफी समय से दुर्गेश व मुकेश के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार सुबह दुर्गेश की अपनी भाभी ऊषा देवी, उसके पति मुकेश, पुत्र गोपी व पुत्री लवली के साथ कहासुनी हो गई.
मुकेश उसकी पत्नी व पुत्र-पुत्री दुर्गेश के साथ मारपीट करने लगे, तभी बीच बचाव करने के लिए बड़ा भाई कंधई वहां पहुंच गया. वो दोनों को समझा ही रहा था कि तभी दुर्गेश की भाभी ऊषा देवी ने दुर्गेश पर तेजाब फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया.
बड़े भाई ने इसकी सूचना पीआरवी डायल 100 को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे दुर्गेश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
इस मामले में मुकेश ने भी दुर्गेश पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. पुलिस के पास दोनों ही पक्षों की तहरीर आई है जिनके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि जांच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी.