एक्सप्लोरर
Advertisement
फतेहपुर सीकरी में स्विस कपल संग मारपीट, सुषमा मदद को आईं आगे
स्विट्जरलैंड का एक प्रेमी जोड़ा फतेहपुर सीकरी घूमने आया तो यहां उसे मिलीं बुरी यादें. दोनों पर पत्थरों और लाठियों से हमला किया गया. अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस पर एक्शन लिया है.
स्विट्जरलैंड का एक प्रेमी जोड़ा फतेहपुर सीकरी घूमने आया तो यहां उसे मिलीं बुरी यादें. दोनों की पिटाई की गई. पत्थरों और लाठियों से उन पर हमला किया गया. अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस पर एक्शन लिया है.
उन्होंने यूपी सरकार से इस मामले में जानकारी मांगी है. उन्होंने ट्वीट किया है,"मैंने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है. हमारे अधिकारी भी अस्पताल जाकर उस कपल से मिलेंगे."
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/923397853463986176
https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/923399286217326593
क्या है पूरा मामला
स्विट्जरलैंड के रहने वाले जेमी और मैरी 30 सितंबर को भारत आए थे. ताजमहल देखने के बाद वह फतेहपुर सीकरी घूमने पहुंचे. दोनों लोग रेलवे ट्रैक के पास थे कि तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी कर दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्यटकों ने बताया कि लोग उनके साथ जबरन सेल्फी लेना चाह रहे थे. जब पर्यटकों ने इससे मना किया तो लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की और फिर जब ये लोग थोड़ा अकेले हुए तो उनके साथ मारपीट कर दी.
पुलिस ने खुद से दर्ज किया मामला
पुलिस ने पर्यटकों से कहा कि वे शिकायत दर्ज कराएं लेकिन इस पर उन्होंने इंकार कर दिया. उन्होंने लिख कर दिया कि नो कंपलेंट. लेकिन पुलिस ने इस मामले की शिकायद खुद दर्ज की और जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित भी किया है.
https://twitter.com/agrapolice/status/923461759784042497
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement