स्विट्जरलैंड का एक प्रेमी जोड़ा फतेहपुर सीकरी घूमने आया तो यहां उसे मिलीं बुरी यादें. दोनों की पिटाई की गई. पत्थरों और लाठियों से उन पर हमला किया गया. अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस पर एक्शन लिया है.

उन्होंने यूपी सरकार से इस मामले में जानकारी मांगी है. उन्होंने ट्वीट किया है,"मैंने राज्य सरकार से जानकारी मांगी है. हमारे अधिकारी भी अस्पताल जाकर उस कपल से मिलेंगे."

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/923397853463986176

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/923399286217326593

क्या है पूरा मामला

स्विट्जरलैंड के रहने वाले जेमी और मैरी 30 सितंबर को भारत आए थे. ताजमहल देखने के बाद वह फतेहपुर सीकरी घूमने पहुंचे. दोनों लोग रेलवे ट्रैक के पास थे कि तभी कुछ लोगों ने उन पर पत्थरबाजी कर दी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्यटकों ने बताया कि लोग उनके साथ जबरन सेल्फी लेना चाह रहे थे. जब पर्यटकों ने इससे मना किया तो लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की की और फिर जब ये लोग थोड़ा अकेले हुए तो उनके साथ मारपीट कर दी.

पुलिस ने खुद से दर्ज किया मामला

पुलिस ने पर्यटकों से कहा कि वे शिकायत दर्ज कराएं लेकिन इस पर उन्होंने इंकार कर दिया. उन्होंने लिख कर दिया कि नो कंपलेंट. लेकिन पुलिस ने इस मामले की शिकायद खुद दर्ज की और जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुछ लोगों को चिन्हित भी किया है.

https://twitter.com/agrapolice/status/923461759784042497