एटा (यूपी): उत्तर प्रदेश के एटा में एक पिता द्वारा अपनी नाबालिग बेटी के साथ कथित दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले की खबर तब सामने आई जब पीड़िता के नाना ने इसकी शिकायत पुलिस से कराई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की आगे जांच जारी है.


इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि किशोरी बीते 18 नवम्बर को अपनी बीमार दादी को देखने गयी थी. किशोरी के नाना ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि आरोपी दामाद शराबी और गलत प्रवृत्ति का है. इसी के चलते उसकी बेटी अपनी दो बेटियों के साथ बीते छह वर्ष से मायके में रह रही है, जबकि उसका बेटा पिता के साथ रहता है.


यह है मामला 


नाना का आरोप है कि काफी दिनों से बीमार दादी ने पौत्री को आखिरी बार देखने की इच्छा जताई, जिस पर बीते 18 नवम्बर को वह नाबालिग पिता के घर गयी थी. वहां जब वह रात में कमरे में सो रही थी तो पिता ने उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.


पिता के घर से ननिहाल लौटने पर जब किशोरी ने अपनी मां और नाना को पूरी बात बतायी तो दोनों उसे लेकर जलेसर कोतवाली पहुंचे. मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और पुलिस ने किशोरी का मेडिकल टेस्ट कराने के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आने के बाद पहली नजर में इसकी पुष्टि होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें-


BHU में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर विरोध जारी, प्रदर्शन के 16वें दिन छात्रों ने कुलपति का पुतला फूंका


कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बोले- निजी कंपनियों को खुश करने के लिए PSU को बेच रही मोदी सरकार


शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच अवसरवाद का गठबंधन, ये स्थिर सरकार नहीं दे पाएगी- नितिन गडकरी