बेटियों को समझता था बोझ, डेढ़ साल की बेटी का गला रेतकर कुंए में फेंकी लाश
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शख्स ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी का कत्ल कर दिया और शव को सूखे कुँए में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक जल्लाद पिता ने अपनी डेढ़ साल की मासूम बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को सूखे कुँए में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना अमरोहा के नौगावां सादात थाना इलाके के ढक्का गाँव की है. पीड़ित माँ का कहना है की उसका पति कोई काम नहीं करता था और बेटियां उसे बोझ लगती थीं इसलिए उसने जंगल में ले जाकर बेटी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
ढक्का गाँव में रहने वाले पुष्पेन्द्र की शादी बिजनौर के नूरपुर थाना इलाके के गाँव मझोला की रहने वाली सर्वेश से हुई थी. सर्वेश और पुष्पेन्द्र की दो बेटियां थीं जिनमे बड़ी बड़ी बेटी भावना और छोटी बेटी डेढ़ साल की भूमिका थी. पुष्पेन्द्र बेरोजगार था और कुछ काम नहीं करता था हर रोज़ घर में पति पत्नी के बीच झगड़े होते थे. शुक्रवार शाम को पुष्पेन्द्र शराब के नशे में दोनों बेटियों को साथ लेकर खेत पर गया था. आरोप है कि पुष्पेन्द्र ने अपनी छोटी बेटी भूमिका की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी और शव को कुँए में फेंक दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद वो बड़ी बेटी के साथ घर लौट आया. परिवार वालों ने भूमिका के बारे में पूछा तो उसने कुँए में गिरना बताया. परिवार वालों ने गाँव वालों के साथ मौके पर जाकर देखा गया तो सूखे कुँए में भूमिका का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था. भूमिका के शव को कुँए से निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया. जहाँ थाने में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
बेटियों को समझता था बोझ
पीड़ित माँ सर्वेश का कहना है कि उसका पति दोनों बेटियों को बोझ समझता था. कोई काम नहीं करता था जिसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था. उसने कहा कि शुक्रवार शाम को पिता दोनों बेटियों को अपने साथ लेकर जंगल की तरफ गया था, पीछे पीछे मैं भी चल रही थी लेकिन पति ने मुझे गाली देकर भगा दिया. पत्नी का कहना है की बेटी को उसके पिता ने ही मार डाला है और वो दूसरी बेटी और मेरी भी हत्या करना चाहता था.
पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मृतक भूमिका के नाना नानी की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर भूमिका के कातिल पिता पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है की हत्या की वजह पारिवारिक कलह है जिसके चलते आरोपी ने अपनी बेटी की हत्या की है.