(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र: शराब की दुकान पर बढ़ती महिलाओं की भीड़ काबू करने के लिए तैनात की गई महिला बाउंसर
देशभर में खोली गई शराब की दुकानों के बाहर पुरूषों की लंबी कतार तो है ही, लेकिन इसमें महिलाए भी पीछे नहीं हैं. विरार में मौजूद राज वाइन शॉप के बाहर महिलाओं की लंबी भीड़ देखने को मिली.
मुंबई: लॉकडाउन का तीसरे चरण के शुरू होने साथ ही सरकार ने देशवासियों को कुछ रियात देते हुए शराब की दुकानों को खोलने की इजाज़त दी, जिसके बाद से देश मे अलग-अलग जगहों पर खुली शराब की दुकानों के बाहर से चौकाने वाले तस्वीरें सामने आईं. शराब की दुकानों के बाहर शराब प्रेमियों की लंबी लंबी कतारें नज़र आई. मानों जैसे शराब की दुकानों में शराब नहीं कोरोना से लड़ने वाली दवाई बिक रही हो.
ऐसा ही दृश्य मुंबई से सटे विरार पश्चिम में एक वाइन शॉप के बाहर देखने को मिला. जहां क्या महिला और क्या पुरुष सभी लाइन में लगकर शराब खरीदने की कोशिश करते नज़र आए. विरार इलाके में खुली वाइन/शराब की दुकान के बाहर पांच किलोमीटर से भी लंबी लाइन नज़र आई.
देशभर में खोली गई शराब की दुकानों के बाहर पुरूषों की लंबी कतार तो है ही, लेकिन इसमें महिलाए भी पीछे नहीं हैं. विरार में मौजूद राज वाइन शॉप के बाहर महिलाओं की लंबी भीड़ देखने को मिली. महिलाओं की बढ़ती भीड़ को काबू में करने के लिए वाइन शॉप के मालिक ने संगीता नाम की महिला बाउंसर को तैनात किया है.
राज वाइन शॉप के मालिक का कहना है कि हम सुबह 10 से 6 वाइन शॉप खुली रखते हैं. दुकान खुलने से पहले ही शराब प्रेमियों की लंबी कतार दुकान के बाहर लग जाती है. इस 11 घंटे के बीच मे हज़ारों लोग शराब खरीदकर अपने घर ले जाते हैं. दुकान पर शराब खरीदने के लिए ना ही पुरुष बल्कि महिलाए भी पहुंच रही हैं.
मंगलवार के दिन 500 महिलाओ ने दुकान से शराब खरीदी है. इस बीच कतार में खड़ी महिलाओं के बीच थोड़ी कहासुनी भी हुई, जिसके बाद हमें महिला बाउंसर रखनी पड़ी. दुकान में उमड़ रही भीड़ को काबू करने के लिए हमने 10 से 15 पुरुष बाउंसर भी रखे हैं. सभी से सामाजिक दूरी का पालन करवा रहे हैं.