इलाहाबाद: रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बहाने पहले तो शक्ति प्रदर्शन किया, लेकिन बाद में दोनों के बीच कार्यक्रम स्थल पर ही मारपीट भी हुई.
सपा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने से कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई और रेल मंत्री मनोज सिन्हा को अपना भाषण तक रोकना पड़ा. बाद में रेलवे पुलिस ने लाठियां पटककर हंगामे को ख़त्म कराया.
बेटे-बहू ने घर से निकाला तो हाईकोर्ट बना लाचार मां-बाप का सहारा, डीएम को दिए मदद के आदेश
पुलिस की सख्ती से सपा के बाकी कार्यकर्ता तो भाग गए, लेकिन तीन को हिरासत में ले लिया गया है. कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने से ही नई चलने वाली हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन पहले ही दिन आठ मिनट की देरी से रवाना हुई.
गौरतलब है कि कुंभ मेले से ठीक पहले रेलवे ने इलाहाबाद को नई ट्रेन का तोहफा दिया है. इलाहाबाद से नई दिल्ली तक चलने वाली फुल्ली एसी हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन बुधवार को इलाहाबाद में किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा थे.
इलाहाबाद: बीजेपी नेता ने हत्या से पहले जताई थी अनहोनी की आशंका
इस समारोह में समाजवादी पार्टी के दो सांसद रेवती रमण सिंह और नागेंद्र पटेल भी थे. रेल मंत्री मनोज सिन्हा जैसे ही भाषण देने के लिए उठे, सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. इसके जवाब में वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ता भी नारेबाजी करने लगे. दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जब नारेबाजी के जरिये शक्ति प्रदर्शन करने लगे तो माहौल बिगड़ गया.
नारेबाजी से शुरू हुए हंगामे में बाद में मारपीट भी हुई. रेलवे पुलिस ने हंगामा करने के आरोप में सपा के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. हंगामे के चलते मंत्री मनोज सिन्हा को कुछ देर भाषण भी रोकना पड़ा, जिसके चलते ट्रेन पहले ही दिन आठ मिनट की देरी से रवाना हुई.