एक्सप्लोरर
Advertisement
खनिज अधिकारी से मारपीट के मामले में बीजेपी विधायक सहित 9 पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की तिंदवारी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजेश प्रजापति और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने खनिज अधिकारी के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की तिंदवारी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजेश प्रजापति और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने खनिज अधिकारी के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. एसपी ने यह जानकारी बुधवार को दी.
पुलिस अधीक्षक एस.आनंद ने बताया कि खनिज अधिकारी शैलेंद्र सिंह की शिकायत पर नगर कोतवाली बांदा में तिंदवारी से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति, उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मी और छह अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा-147, 148, 342, 353, 323, 504 व 506 के तहत जांच पड़ताल के बाद बुधवार की दोपहर को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
उन्होंने बताया, "नियमानुसार घटना की विवेचना की जा रही है, अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है."
खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया, "मंगलवार रात करीब आठ बजे तिंदवारी विधायक बृजेश प्रजापति ने उन्हें व उनके कर्मचारी को जरूरी बात करने के लिए मवई सर्किट हाउस बुलाया और हर बालू खदान से प्रति माह 25 लाख रुपये दिलाने का दबाव डाला. इंकार करने पर पहले विधायक और उनके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की, बाद में आधा दर्जन निजी सुरक्षाकर्मियों ने कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा."
उधर, समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद की अगुआई में सपा नेताओं ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. निषाद ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता और विधायक सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और प्रशासन सरकार के दबाव में कार्रवाई से कतरा रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
बॉलीवुड
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion