एक्सप्लोरर
Advertisement
रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग की, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, अब दर्ज हुआ केस
उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बीजेपी पार्षद रश्मि शर्मा को दीपावली पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए रिवॉल्वर से गोली चलाने वाला अपना वीडियो फेसबुक पर अपलोड करना महंगा पड़ गया क्योंकि पुलिस उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृन्दावन नगर निगम की बीजेपी पार्षद रश्मि शर्मा को दीपावली पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए रिवॉल्वर से गोली चलाने वाला अपना वीडियो फेसबुक पर अपलोड करना महंगा पड़ गया क्योंकि पुलिस उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
इस प्रकरण में पुलिस को कार्रवाई के लिए पुख्ता सबूत खुद पार्षद रश्मि शर्मा के ही फेसबुक वॉल से मिला. दरअसल, रश्मि शर्मा ने दीपावली पर रिवॉल्वर से गोली चलाते हुए एक वीडियो तैयार कराया और उसे अपने फेसबुल वॉल पर अपलोड कर दिया.
रश्मि शर्मा के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 27/30 के तहत मुकदमा दर्ज कराने वाले गोविंद नगर थाने की डीग गेट पुलिस चौकी के उप निरीक्षक राजवीर सिंह ने बताया, "रश्मि शर्मा नगर निगम के वार्ड संख्या 50 से पार्षद हैं. उन्होंने सात नवंबर की रात, दीपावली पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. वीडियो वायरल हो गया. रश्मि के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."
उन्होंने बताया "प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि वे हथियारों के साथ पहले भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करती रही हैं." प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया, "रश्मि शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion