पीलीभीत: पूरनपुर नगर में चार दिन पूर्व पुलिस की दबिश के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक बालेन्दु भूषण सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बृहस्पतिवार को एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये. मामले में एएसपी की रिपोर्ट मिलने के बाद पूरनपुर कोतवाली के आरोपी एसएसआई और पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.


उल्लेखनीय है कि नगर के मोहल्ला साहूकारा लाइनपार निवासी हाजी सिद्दीक ने चार दिन पूर्व तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि कोतवाली के एसएसआई और सिपाहियों ने घर पर दबिश देकर महिलाओं से अभद्रता की. इस दौरान उनकी पत्नी नसीम बेगम (50) को धक्का दिया. नसीम की वहीं गिरकर मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस मौके से चली गयी.


मामले की गंभीरता को देखते हुए कल एसपी ने मृतका के पति और पुत्र इरशाद से बात की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कोतवाल की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश जताया था.


बुधवार देर शाम एएसपी रोहित मिश्र की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इस मामले में एसपी ने कहा कि कोतवाल केशव कुमार तिवारी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.