बिहार: चमकी बुखार और पानी की किल्लत पर सड़क जाम करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज, घर छोड़कर भागे लोग
जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है उनके परिजनों का कहना है कि घर के मर्द गांव छोड़कर भाग गए हैं. वे ही सिर्फ कमाने वाले थे. ऐसे में घर की महिलाओं के पास खाने बनाने के लिए कुछ भी नहीं है.
![बिहार: चमकी बुखार और पानी की किल्लत पर सड़क जाम करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज, घर छोड़कर भागे लोग FIR lodged against 39 people in Harivanshpur of Vaishali district who protsted for Encephalitis death बिहार: चमकी बुखार और पानी की किल्लत पर सड़क जाम करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज, घर छोड़कर भागे लोग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/25163957/vaishali.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हरिवंशपुर गांव के लोगों ने जब चमकी बुखार से हो रही बच्चों की मौत और पानी की किल्लत को लेकर सड़क जाम किया तो उनपर एफआईआर दर्ज कर दिया गया. इस गांव के 39 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें 19 लोगों को नामजद और 20 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. हरिवंशपुर वही गांव है जिसे लगातार हो रही बच्चों की मौत की वजह से लोगों ने खाली कर दिया था.
ऐसे लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है जिनके बच्चों की चमकी बुखार की वजह से मौत हो चुकी है. इनमें ऐसे बुजुर्ग भी शामिल हैं जो दिव्यांग हैं. घर के ऐसे मर्द जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया वो डर कर भाग गए हैं. ऐसे में घऱ की महिलाओं के पास खाना बनाने के लिए कुछ भी नहीं है. चूल्हा खाली है और बर्तन बिखरे हुए हैं.
जिनपर एफआईआर दर्ज किया गया उनके परिजनों ने कहा, ''हमारे बच्चे मर गए. हमने सड़क का घेराव किया लेकिन प्रशासन ने हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दिया. जिन मर्दों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है वे गांव छोड़कर भाग गए. वे ही सिर्फ कमाने वाले थे.''
बता दें कि बिहार में डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों की चमकी बुखार से मौत हो चुकी है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार और बिहार सरकार की जमकर फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर करते हुए दोनों से जवाब मांगा. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से 7 दिनों में रिपोर्ट तलब की है. बीमारी की रोकथाम और बच्चों के इलाज को लेकर उठाए जा रहे कदमों का ब्यौरा भी कोर्ट ने मांगा है.Bihar: Relatives of persons against whom FIR has been registered say ,"Our children have died. We did road gherao, but administration has filed FIR against us. Men against whom FIR has been registered have left the village & gone away. They were the only breadwinners." pic.twitter.com/E0hEhmYwKH
— ANI (@ANI) June 25, 2019
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)