बिहार: गोपालगंज में बिजली की तार से घर में लगी आग, दो मासूम सहित छह की मौत
डीएम अनिमेष परासर ने कहा कि आग कैसे लगी है, यह अबतक स्पष्ट नहीं सका है. परिजनों ने बिजली तार से हादसा होने की बात कही है. इस पूरे मामले को जांच करने का आदेश दिया गया है.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बखरी गांव में गुरुवार की देर रात एक घर में बिजली की तार से आग लग गयी. इसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो मासूमों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गयी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आग से झुलसे बच्चों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस के मुताबिक बकरीद्दीन साह का परिवार रात में 9.30 बजे खाना खाने के बाद सोने चला गया. इसी बीच अचानक फूसनुमा घर में आग लग गयी. आग लगने के बाद एक दूसरे को बचाने में बकरीद्दीन और उनकी पत्नी हुसनतारा खातून की मौत हो गयी. इसके अलावा पांच की साल की बच्ची और 24 साल के बेटे हसमुद्दीन ने भी दम तोड़ दिया.
डीएम अनिमेष परासर ने कहा कि आग कैसे लगी है, यह अबतक स्पष्ट नहीं सका है. परिजनों ने बिजली तार से हादसा होने की बात कही है. इस पूरे मामले को जांच करने का आदेश दिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.
यह भी देखें