नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में लगी आग, जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति गठित
नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां औद्योगिक लेखा विभाग में आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
![नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में लगी आग, जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति गठित Fire in Noida Industrial Development Authority administrative building नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में लगी आग, जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति गठित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25204649/noida-fire1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा: नोएडा सेक्टर 6 में स्थित नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन के औद्योगिक लेखा विभाग के कार्यालय में सोमवार सुबह भयंकर आग लग गई. आग की चपेट में आने से हजारों फाइलें जल कर नष्ट हो गईं. नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने आग की घटना की जांच के लिए 6 सदस्यीय समिति का गठन किया है. यह समिति एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी.
हजारों फाइलें जलकर खाक मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 8:45 बजे सूचना मिली कि नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन में आग लग गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग की वजह से हजारों फाइलें जलकर खाक हो गई हैं.
बंद था कार्यालय अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ईद की छुट्टी होने की वजह से कार्यालय बंद था और इस वजह से कोई जन हानि नहीं हुई है. दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है. प्राधिकरण पूर्व में भ्रष्टाचार को लेकर काफी विवादों में रहा है. नोएडा प्राधिकरण की पहले भी कई महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो चुकी हैं. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रहे हैं.
संगम नगरी में भी बहाल हुईं हवाई सेवाएं, मुसाफिरों के लिए बनाया गया सेल्फी प्वाइंट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)