आगरा: प्रेम की निशानी ताहमहल में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब पश्चिमी गेट पर बने शाहजहां गार्डन में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंचीं कई दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.


शुरुआती जांच में पता चला कि आग किसी पर्यटक की लापरवाही से लगी. दरअसल ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सूखे पेड़ हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक किसी पर्यटक ने सिगरेट पी कर सूखे पेड़ के पास फेंक दी. इसी वजह से वहां आग लग गई. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर पर्यटक ताजमहल के अंदर सिगरेट लेकर कैसे गया?


सुप्रीम कोर्ट ने जताई थी सख्ती
हाल ही में सुप्रीम ने ताजमहल के रखरखाव को लेकर सख्ती जताई थी. सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के बदलते रंग को लेकर कहा था कि सफेद रंग का यह स्मारक पहले पीला हो रहा था लेकिन अब यह भूरा और हरा होने लगा है.


सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हमें नहीं पता कि आपके पास इसके एक्सपर्ट्स हैं या शायद नहीं हैं. यदि आपके पास एक्सपर्ट्स हों तो भी आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं. या शायद आप परवाह नहीं करते.