आगरा: आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात प्लेटफार्म नंबर 6 की साइड लाइन में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई. आग लगते ही हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.


फिलहाल, आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं. मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे में कोई जनहानि होने की खबर नहीं है.


जानकारी के मुताबिक, प्लेटफार्म नंबर 6 की बराबर वाली लाइन पर 3 बोगियां खड़ी थीं, जबकि एक बोगी सिक यार्ड में खड़ी थी. जिनमें से एक में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने बोगी को चपेट में ले लिया.


जब रेलवे स्टेशन पर मौजूद मौजूद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने आग की लपटें निकलती हुई देखी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेल कर्मचारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.


ये भी पढ़ें-

यूक्रेन की मॉडल डारिया गोरखपुर जेल से छूटेगी, हनी ट्रैप का है शक


लखनऊ ब्लास्ट की सीसीटीवी तस्वीरें आईं सामने, दिखा दिल दहला देने वाला मंजर

सपना चौधरी का वीडियो बनाने वाले पुलिसवालों पर गिरेगी गाज़, DGP ने दिए निर्देश


जानें सन्यासी से सीएम बनने वाले योगी आदित्यनाथ के जीवन की कुछ खास बातें


तस्वीरें: पूरी तरह बदल गया है अखिलेश का अंदाज, लोगों को भा रही है ये सादगी