आगरा: जिले के मलपुरा थाने के सामने एक शख्स ने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार हो गया. जो पुलिसवाले थाने के भीतर थे वह बाहर तक निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. इस फायरिंग में एक शख्स के पैर में भी गोली लगी है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


क्या है मामला?
एक गांव के प्रधानपति पर छेड़खानी का आरोप लगा था. इसी मामले को लेकर पंचायत चल रही थी. दोनों पक्षों के बीच समझौता नहीं हो पाया तो सभी थाने जा रहे थे कि एक शख्स ने फायरिंग कर डाली. आरोपी का नाम अजीत चाहर बताया जा रहा है.


थाने पर ऐसे हुई फायरिंग
पंचायत जारी थी कि किसी ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को हिरासत में लिया और दोनों पक्षों से थाने चलने को कहा. थाने पर भी दोनों पक्षों के लोग वार्ता कर रहे थे कि अजीत चाहर वहां पहुंच गया.


आराम में फरार हुआ आरोपी
एक गोली थाने के भीतर चली जिसमें एक शख्स घायल हो गया. इसके बाद फायरिंग करते हुए अजीत फरार हो गया. घटना के बाद तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई.