गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने मुरादनगर इलाके में सभासद को गोली मारने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, तीन साल पुरानी चुनावी रंजिश के चलते सभासद को गोली मारी गई थी. गुरुवार देर शाम मुरादनगर थाना क्षेत्र में सरेआम सभासद शिवराज सैनी पर दो स्कूटी सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाईं थी.
शिवराज सैनी गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में नगर पालिका सभासद है. रोजाना की तरह ही शिवराज शाम को घूमने निकले थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने शिवराज पर गोली चला दी. जिससे सभासद गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर पर दो गोली लगी, जबकि एक गोली मिस हो गई. शिवराज को पहले मुरादनगर और फिर गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
मामले में पुलिस की छानबीन जब आगे बढ़ी, तब पता चला कि करीब 3 साल पहले नगर पालिका चुनाव में वार्ड 6 से शिवराज चुनाव जीते थे. उस समय भोलू पंडित भी प्रत्याशी था और वो चुनाव हार गया था. बताया जाता है इसी हार के कारण भोलू शिवराज से रंजिश रखा करता था. पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के भीतर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: