(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इतिहास का पहला वाकया जब गैंगरेप का आरोपी मंत्रीमंडल में बना हुआ है: मौर्य
लखनऊ: बीजेपी ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के इतिहास में यह पहला वाकया है, जब गैंगरेप का आरोपी फरार मंत्री राज्य कैबिनेट में बना हुआ है.
गैंगरेप का आरोपी मंत्रिमंडल में क्या कर रहा है: मौर्य
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘अखिलेश जी कह रहे हैं कि प्रजापति पर कानून अपना काम कर रहा है. लेकिन यह नहीं बता पा रहे हैं कि गैंगरेप का आरोपी आपके मंत्रिमंडल में क्या कर रहा है ? आजाद भारत के इतिहास का यह पहला वाकया है कि गैंगरेप जैसे गंभीर आरोप में फरार आरोपी मंत्रिमंडल में है.’’
किसान, व्यापारी और आम आदमी जमीन पर सपाइयों के कब्जे से परेशान है: मौर्य
मौर्य ने कहा कि बीजेपी गाय को घास खिलाती है और उसकी पूजा करती है. जबकि सपा सरकार गायों को कत्लखानों में भिजवाकर उत्तर प्रदेश की पवित्र भूमि को रक्तरंजित करने का महापाप कर रही है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में किसान, व्यापारी और आम आदमी जमीन पर सपाइयों के कब्जे से परेशान है. ‘‘अब 11 मार्च को बीजेपी सरकार आते ही जमीनों पर सपाइयों के कब्जों का काम तमाम होगा.’’
कौन लोग थे जो इस जुगत में लगे थे कि प्राथमिकि दर्ज ना हो: पाठक
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने से कहा, ‘‘राज्यपाल को कहे 48 घंटे से उपर हो गया है और प्रजापति अखिलेश कैबिनेट में अभी भी बने हुए हैं.’’ उन्होंने कहा कि पीड़िता की शिकायत को पुलिस ने उस समय क्यों नहीं सुना, जब वह मदद की गुहार लगाने गयी थी. ‘‘कौन लोग थे जो इस जुगत में लगे थे कि प्राथमिकी ना दर्ज हो. किन परिस्थितियों में पुलिस ने महिला की आवाज नहीं सुनी, इसकी भी जांच होनी चाहिए.’’
उत्तर प्रदेश में पुलिस का राजनीतिकरण किया गया है: पाठक
पाठक ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में पुलिस का राजनीतिकरण किया गया है. जब सत्ता परिवर्तन होगा और बीजेपी आएगी तो यही प्रशासन और पुलिस रहेगा. लेकिन तब बीजेपी की इच्छाक्ति रहेगी और यही पुलिस अपराधियों पर असरदार ढंग से कार्रवाई करेगी.’’