लखनऊ: गाड़ी से 5 करोड़ की नकदी के साथ दो लोग पकड़े गए, हवाला का हो सकता है पैसा
लखनऊ के थाना कृष्णा नगर पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी से 5 करोड़ की नकदी बरामद की है और इस मामले में दो लोगों को भी पकड़ा है. इन लोगों से पता किया जा रहा है कि ये पैसा किसका था और किसे भेजा जा रहा था.
लखनऊ: लखनऊ के थाना कृष्णा नगर पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी से 5 करोड़ की नकदी बरामद की है और इस मामले में दो लोगों को भी पकड़ा है. इन लोगों से पता किया जा रहा है कि ये पैसा किसका था और किसे भेजा जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि काफी पैसा गोमतीनगर इलाके से निकला है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाना शुरु किया और एक काले रंग की एंडेवर गाड़ी को पकड़ा.
पुलिस ने बताया कि इन लोगों के पास से पांच करोड़ की रकम आठ बैगों में थी. पकड़े गए लोगों के नाम दिनेश और नमित हैं जिन्होंने अभी तक पुलिस को कुछ खास नहीं बताया है. ये लोग लखनऊ के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं.
जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत
50 के नोटों से लेकर 2000 तक के नोट इन बैगों में भरे थे. ईडी, इनकम टैक्स, आईबी से जुड़े लोग अब पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रहे हैं. फिलहाल बैंक के अधिकारी मशीनों के जरिए नोटों की काउंटिंग कर रहे हैं.
जांच एजेंसियां और पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर से पैसा किसका है और कहां भेजा जा रहा था.