भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही के एक गांव में शनिवार को विस्फोट होने से 10 लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि धमाका पटाखे बनाने वाले एक व्यक्ति के घर में हुआ. धमाका इतना तेज था कि इमारत जमीन में धंस गई और पड़ोसी घरों में दरारें आ गईं.


उन्होंने कहा कि वाराणसी-भदोही मार्ग को रोका गया है और दूर तक फैले मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं हैं. जिला के एक अधिकारी ने कहा कि मलबे से 10 शवों को निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

अधिकारी ने कहा कि विस्फोट अख्तर अली के घर में हुआ. प्राथमिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि आतिशबाजी के भंडार में आग लगने से यह धमाका हुआ है.



जून 2018 में मुजफ्फरनगर में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था जिसमें करीब 4 लोगों की मौत हो गई थी. चार जून को लखनऊ के काकोरी इलाके में भी विस्फोट हुआ था जिसमें तीन लोगों ने अपनी जानें गवांई थीं. ये ब्लास्ट भी पटाखे के कारण ही हुआ था.

गोरखपुर की दीपाली ने सिओल में पीएम के लिए परोसा खाना, मोदी बोले- बेहद स्वादिष्ट


तीन कश्मीरी छात्राओं के खिलाफ FIR दर्ज, व्हाटसएप ग्रुप में किया था विवादास्पद कमेंट


पाकिस्तान के हिंदू सांसद भी पहुंचे कुंभ में, कहा- अमन के पैगाम के साथ लौटेंगे वापस


दुनिया ने देखी कुंभ की भव्यता, 187 देशों के प्रतिनिधि मेले में पहुंचकर हुए अभिभूत


VIDEO: पुलवामा हमले के शहीदों को याद कर मंच पर रोने लगे CM योगी