हाजीपुर: वैशाली जिले में इसी सप्ताह एनडीए की सहयोगी आरएलएसपी के एक नेता की हत्या के मामले में एक थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के कारण शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. आरएलएसपी के अति पिछड़ा जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष साहनी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उस वक्त वह प्रखंड कार्यालय से निकल रहे थे.


पढ़ें: बिहार: ब्लॉक प्रमुख की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, उपेंद्र कुशवाहा ने पूछा- ‘नीतीश जी, कब होश में आएगा शासन?’


पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा, 'जंदाहा के थाना प्रभारी शोभाकांत पासवान, एक सहायक उपनिरीक्षक और गश्ती दल के तीन अन्य सदस्यों ने घटना के दिन अपराधियों का पीछा नहीं किया.' अधिकारियों ने बताया कि तिरहुत रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.


पढ़ें: बिहार: प्लानिंग विभाग के अंडर सेक्रेटरी राजीव को घर में घुसकर मारी गोली


बता दें कि बीते सोमवार को वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड परिसर में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख और आरएलएसपी नेता मनीष सहनी की उनके दफ्तर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार हमलावरों ने मनीष के सीने में तीन गोलियां मारी थीं. जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई.