पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में अपनी में स्थिति निर्धारित करने के लिए आज हुई राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) बैठक में पांच प्रस्ताव पारित किया गए हैं. जिसमें पहला नीतीश कुमार के नीच वाले बयान की निंदा की गई है और उनसे मांग की गई है कि वे अपना बयान वापस लेकर खेद व्यक्त करें. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा "मुख्यमंत्री के बयान से ऊंच-नीच की भावना को बल मिल रहा है. एक बड़े पद पर बैठे व्यक्ति की ओर से अगर ऐसा बयान मिलता है तो वो गलत है. 28 नवंबर को सभी जिलों में 'ऊंच-नीच विरोध दिवस' मनाया जाएगा."


अपनी उपेक्षा से नाराज उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी को 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी है. उन्होंने कहा है कि आरएलएसपी को बिहार में सम्मानजनक सीटें दें वरना एनडीए के लिए 'खतरनाक स्थिति' पैदा हो जाएगी. अमित शाह से मिलने का समय न मिल पाने से नाराज़ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "अब पीएम को छोड़कर 'किसी भी' बीजेपी नेता से मिलने की कोशिश नहीं करूँगा."


बिहार एनडीए में सीट बंटवारे से नाराज चल रहे आरएलएसपी प्रमुख लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. उनकी लगातार यह मांग रही है कि नीतीश कुमार अपने नीच वाले बयान पर माफी मांगे. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा बिहार में अपने लिए तीन से ज्यादा लोकसभा सीटों की मांग कर रहे हैं. पिछले दिनों उनकी पार्टी के दो विधायक जेडीयू में शामिल हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार पर आरएलएसपी को तोड़ने का आरोप लगाया था. आज बैठके के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा "सभी जिलों में हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सिलसिलेवार हत्या हो रही है, कानून-व्यवस्था बेहाल हो चुकी है.


कुछ वक्त पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार ने किसी के लिए भी नीच शब्द का प्रयोग नहीं किया है. इसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से अपना निशाना बदलकर सुशील मोदी को नीशाने पर ले लिया था. उपेंद्र कुशवाहा हमला बोलते हुए सुशील मोदी से पूछा था कि क्या DNA वाले बयान पर नीतीश कुमार सही थे और पीएम मोदी गलत. आरएलएसपी प्रमुख के लगातार बगावती तेबर को देखकर कहा जा रहा था वो जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.


उपेंद्र कुशवाहा की असली नाराजगी सीट बंटवारे को लेकर है. बिहार एनडीए सीट बंटवारे में बीजेपी को 17, जेडीयू को 17, राम विलास पासवान की लोकजन शक्ति पार्टी को 4 और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी को 2 सीटें दी गई हैं.


वसुंधरा के खिलाफ कांग्रेस ने जसवंत सिंह के बेटे को बनाया उम्मीदवार, CM ने आज ही दाखिल किया है नामांकन


यह भी देखें: