गाजीपुर: गंगा दशहरा के अवसर पर गाजीपुर व बलिया में स्नान के लिए गए पांच किशोरों की मौत हो गई. इसके अलावा बलिया में एक मासूम और मथुरा में एक बच्ची की तलाश जारी है.


गाजीपुर में तीन किशोरों की मौत

गोराबाजार मुहल्ला के छोटा महादेवा गंगा घाट पर नहाने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई. सीएम योगी ने भी इस घटना पर दुख जताया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को गंगा दशहरा के दिन मोहनपुरवा मोहल्ला के रहने वाले चुन्नू (14), सौरभ (15) और भोलू (14) गंगा स्नान करने गए थे. नहाते वक्त चुन्नू डूबने लगा तो उसे बचाने के चक्कर में सौरभ और भोलू भी डूब गए. पुलिस ने काफी कोशिशों के बाद जाल डालकर तीनों को बाहर निकाला, तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. तीनों किशोर एक ही परिवार के थे.


सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में गंगा नदी में डूबने से तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.


बलिया में दो की मौत
बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट में गंगा दशहरा के मौके पर सुबह करीब 6 बजे यहां दो किशोर स्नान के लिए आए थे. दोनों किशोर नदी में नहाने के लिए उतरे, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण वे डूब गए. किशोरों का नाम अंकुश (14) व गोलू (15) था. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अंकुश व गोलू की मौत के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा है.


एक मासूम की तलाश जारी
हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट पर सात वर्षीय प्रिंस पटेल अपनी दादी के साथ गंगा नदी में नहाते हुए गहरे पानी में चला गया. देखते ही देखते प्रिंस नदी में डूब गया. सूचना मिलते ही हल्दी थानाध्यक्ष सत्येन्द्र राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से प्रिंस की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 23 नए कोरोना मरीज, मुंबई से लौटे हैं सभी संक्रमित