लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ औऱ राज्य के अधिकांश जिलों में गुरुवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इस बीच बारिश की वजह से तापमान में कमी आई है, लेकिन जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.


मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. बारिश ने पिछले पांच वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आने का अनुमान है. पूर्वाचल में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान है. लखनऊ के अतिरिक्त शुक्रवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 21 डिग्री, इलाहाबाद का 19.5 डिग्री और झांसी का 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.