लखनऊ, एबीपी गंगा। कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से बंद हवाई सेवाएं सोमवार से शुरू हो गयी. फिलहाल देश में घरेलू सेवाएं संचालित किये जाने का सरकार ने फैसला लिया है. लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से आज उड़ाने शुरू हो गईं. यहां से इंडिगो और एयर इंडिया ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. लखनऊ से अहमदाबाद के लिये इंडिगो के विमान ने पहली उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर पहुंचे तमाम यात्री दिशा-निर्देशों का पालन करते दिखे.



एयरपोर्ट पर यात्रियों का मास्क पहनना अनिवार्य है. सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की जा रही है. इसके अलावा यात्रियों के लगेज को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.



वहीं आज हैदराबाद से लखनऊ आनेवाली फ्लाइट कैंसिल हो गई. आज के तय शेड्यूल के मुताबिक कुल 11 विमान यात्रियो को लेकर लखनऊ पहुंचेंगे.



आपको बता दें कि यहां से दिल्‍ली, मुंबई, अहमदाबाद, चेन्‍नई, बंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता की विमान सेवाएं शुरू की जा रही हैं. यहां केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बलों के साथ साथ इमिग्रेशन टीम को भी सतर्क कर दिया गया है. इसके अलावा मेडिकल टीम भी हर वक्त मौजूद रहेगी.