प्रयागराज: कुंभ से पहले संगम के शहर प्रयागराज को एक और बड़ी हवाई सौगात हासिल हुई है. प्रयागराज अब आईटी सिटी बेंगलुरु से भी हवाई मार्ग से जुड़ गया है. बेंगलुरु के लिए शुरू हुई नई फ्लाइट का उदघाटन आज प्रयागराज एयरपोर्ट पर हुए एक समारोह में यूपी के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया.
बेंगलुरु के लिए यह फ्लाइट निजी कंपनी इंडिगो द्वारा शुरू की गई है. इस नई सेवा के साथ प्रयागराज अब छह शहरों से हवाई सेवा से जुड़ गया है. कुंभ मेले से पहले प्रयागराज तकरीबन एक दर्जन और शहरों से भी हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा.
प्रयागराज से यह सभी सेवाएं मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू की गई है. पहले दिन की फ्लाइट पूरी तरह फुल रही और तकरीबन एक सौ दस मुसाफिरों ने पहला सफर किया. उदघाटन के मौके पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये.
कुंभ मेले के मद्देनजर प्रयागराज में इंटरनेशनल लेवल का नया सिविल एयरपोर्ट भी बन रहा है. यह नया एयरपोर्ट एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा और कुंभ से पहले करीब दर्जन भर और शहरों की फ्लाइट्स इसी नये एयरपोर्ट से ही शुरू होंगी. पहले दिन का सफर तय करने वालों ने शहर से हवाई सेवा शुरू होने पर खुशी जताई.
उद्घाटन के मौके पर यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने फिर दोहराया कि मोदी सरकार हवाई चप्पल पहनने वालों को भी हवाई सफर कराने की योजना तेजी से लोकप्रिय व सफल हो रही है. कुंभ से पहले प्रयागराज मुम्बई, देहरादून और ग्वालियर समेत कई और शहरों से भी हवाई सेवा से जुड़ जाएगा.