रायबरेली: इन दिनों पूरा उत्तर प्रदेश बारी बारिश के चपेट में है. जोरदार बरसात के बाद आई बाढ़ ने आम जन जीवन को तहस नहस कर दिया है. लोग बेघर हो गए हैं, खाने पीने का कोई ठिकाना नहीं है. चारो तरफ गंदे पानी से संक्रमण की आशंका लोगों को हर पल सता रही है. स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे हैं. शायद प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है.
लगातार बारिश ने शहरी इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों में भी भारी तबाही मचाई है. हरचंदपुर के देवा, सद्दा का पुरवा, सलोन क्षेत्र के बघौला गांव में बाढ़ इतनी बढ़ गयी है कि पूरा का पुरा गांव जलमग्न हो चुका है. लोग किसी तरह जान बचाकर भागे और जो कुछ फंसे रह गए उन्हें नाव से बाहर निकाला गया. इतना ही नहीं शहर के महानंदपुर मोहल्ले में NDRF की टीम ने रेसक्यू ऑपरेशन कर 4 लोगों को बाढ़ से बाहर निकाला था.
लोगो के गृहस्थी से संबंधित सारा सामान नष्ट हो गया. शरीर पर जो कपड़े थे वही बचे हैं बाकी पहनने के लिए कपड़े तक नहीं है. अगर कोई बीमार हो रहा है तो उन्हें नाव पर बैठाकर बाहर ले जाया जा रहा क्योंकि सड़क और रास्तों का कुछ अंदाजा ही नहीं है.बाढ़ के पानी मे क्षेत्र की पूरी गंदगियां जमा है.
लोगों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीते शाम को तहसीलदार डॉ जगन्नाथ सिंह, नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष सहित अन्य लोगों ने नाव से मौके का मुआयना किया था.