बिहार-असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अभी तक 209 लोगों की मौत
बिहार और असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों राज्यों में बाढ़ के कारण अभी तक 209 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 1.06 करोड़ लोग प्रभावित हैं.
पटना/गुवाहाटीः बिहार और असम में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़ कर 209 हो गई. दोनों राज्यों में बाढ़ के कारण 1.06 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. बिहार में, बाढ़ से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है. इसकी वजह से 85 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि, लगातार दूसरे दिन मृतकों की संख्या 127 बनी रही. राज्य के सबसे बुरी तरह से प्रभावित जिलों में दरभंगा शामिल है, जहां अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इस महीने के शुरू में नेपाल के तराई क्षेत्र में मूसलाधार बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ आई है.
दरभंगा जिले में हायाघाट के पास एक रेलवे पुल के नीचे जल स्तर बढ़ कर खतरे के निशान के ऊपर चला गया. इसके बाद पूर्वी मध्य रेलवे को दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा.
वहीं असम में, बारपेटा जिले में एक और व्यक्ति की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़ कर 82 हो गई है. असम के 56 राजस्व क्षेत्रों के 1,716 गांवों के 21.68 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
राज्य में ब्रह्मपुत्र सहित कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. दोनों राज्यों में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.
बिहार: पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी जेडीयू में शामिल
बिहार: मधुबनी में बाढ़-बारिश से बेघर हुए 60 से ज्यादा परिवार, पीड़ितों की जुबानी सुनिए उनका दर्द