प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बाढ़ की भयावह स्थिति बन गई है. शहर में आई बाढ़ और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है. डीएम भानु चंद गोस्वामी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब सभी शिक्षण संस्थानों की छुट्टियां 26 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. आपने आदेश में डीएम ने कहा है कि सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे.


डीएम की ओर से जारी आदेश के बाद ग्रामीण इलाकों में नदियों से पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है. प्रयागराज में गंगा अभी भी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है.


प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां लाल निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ के कारण 5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. एनडीआरएफ की टीमों ने मिलकर अब तक ढ़ाई हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.


प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की राहत के लिए 17 शिविर बनाए हैं. अभी तक इन शिविरों में करीब 4213 लोगों ने शरण ली है. प्रशासन इन पीड़ितों के लिए भोजन और साफ पानी समेत तमाम सुविधा महैया कराने में जुटा हुआ है.


वाराणसी में बाढ़ पीड़ितों से मिले सीएम योगी, कहा- पीएम और यूपी सरकार आपके साथ


बिहार, यूपी और एमपी में अभी तक नहीं थमा बारिश का प्रकोप। RAIN रिपोर्ट