प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में बाढ़ के कारण हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. जिले के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. हाल ये है कि कुछ दिनों पहले तक जिन इलाकों में गाड़ियां चल रही थीं अभी वहां नावें चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन राहत पहुंचाने की कोशिशें करता नजर आ रहा है.
प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों में आई बाढ़ अब बढ़ती जा रही हैं और लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गंगा और यमुना दोनों ही नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और दोनों नदियां खतरे के निशान से सिर्फ एक मीटर नीचे ही रह गई हैं. दोनों नदियों ने रात को ही चेतावनी बिंदु पार कर लिया था.
गंगापार इलाके की फूलपुर तहसील में गंगा नदी का पानी अब सड़कों पर बह रहा है. हज़ारों घरों में पानी घुस गया है. तकरीबन पचास गांवों में जनजीवन बेहाल है. इसके साथ ही संगम जाने वाले सारे रास्ते भी बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं.
कई जगहों पर मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया गया है. माना जा रहा है कि हरियाणा और उत्तराखंड से छोड़ा गया पानी तीन दिन में प्रयागराज पहुंचने पर लोगों की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं. फिलहाल तमाम लोगों की नींदें उड़ी हुई हैं और वह उफनाती हुई गंगा और यमुना से शांत रहने की मनुहार कर रहे हैं.