नई दिल्ली: बाढ़ से बिहार बेहाल है, राज्य का उत्तरी हिस्सा जल प्रलय की इंतेहा देख रहा है. पानी ने लाखों लोगों की जिंदगी पर प्रहार किया है लेकिन सत्ता के अपने अलग मज़े हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी इत्मिनान से सिनेमा का मज़ा ले रहे. सुशील मोदी ने पहले फिल्म 'सुपर 30' में आनंद कुमार का रोल निभाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन का स्वागत किया और फिर सिनेमाघर पहुंचे.
सुशील मोदी अकेले फिल्म देखने नहीं गए थे. उनके साथ बीजेपी के विधायक संजय सरावगी, अरुण सिन्हा और विजय सिन्हा भी पहुंचे थे. खबर तो ये भी थी कि नीतीश कुमार भी फिल्म देखने जाने वाले थे लेकिन ऐन मौके पर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. फिल्म सुपर 30 आईआईटी के बच्चों को फ्री में कोचिंग देने वाले आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित है और बिहार सरकार ने इसे टैक्स फ्री भी किया हुआ है.
बाढ़ बारिश से पूर्वी भारत परेशान हैं. नेपाल से पानी छोड़े जाने की वजह से उत्तर बिहार पानी पानी है. उत्तर बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. देशभर में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा शतक लगा चुका है. अकेले बिहार में अबतक 78 लोगों की मौत हो चुकी है. सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा 18, मधुबनी में 14, अररिया में 12, शिवहर, दरभंगा में 9-9 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में बाढ़ बारिश से 55 लाख लोग प्रभावित हैं, बाढ़ से प्रभावित 12 जिलों में राज्य सरकार ने 1 हजार 119 राहत शिविर कैंप लगाए हैं.
बिहार में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कुल 26 टीमें तैनात की गई हैं तथा 125 मोटरबोट का इस्तेमाल किया जा रहा है. केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार की कई नदियां गंडक, बूढी गंडक, बागमती, अधवारा समूह, कमला बलान, कोसी, महानंदा और परमान नदी अलग-अलग जगहों पर आज सुबह खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. भारत मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.