लखनऊ: उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से गंगा और स्थानीय नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. हर तरफ बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. लोगों के मकान, दुकान सब पानी की भेंट चढ़ गए हैं. लोग सड़को पर जीवन गुजारने को मजबूर हैं.
बाराबंकी में बाढ़ से त्राहि-त्राहि
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज 120 किलोमीटर दूर बसा यूपी का गोंडा जिला बाढ़ से त्राहि त्राहि कर रहा है. जमीन पर बाढ़ के पानी के साथ ही आसमानी आफत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आशियाने पूरी तरह वीरान हो चुके हैं. गृहस्थी तहस-नहस हो चुकी है. पानी के बीच लोग रह रहे हैं, लेकिन पीने का पानी मयस्सर होना मुश्किल हो रहा है.
गोंडा में 71000 लोग झेल रहे हैं बाढ़ का सितम
गोंडा के 2 तहसीलों में बीते 01 महीनों से 71000 लोगों पर बाढ़ का सितम जारी है. 59 गांव पूरी तरीके से बाढ़ का दंश झेल रहे हैं, गांव के गांव टापू बने हुए हैं. कुछ लोग घर छोड़कर पलायन कर चुके हैं. वहीं कुछ ऊंचे स्थान पर रहने को मजबूर हैं. हजारों एकड़ फसल तबाह हो गई है.जिन गांव गली मोहल्लों में बच्चे खेला करते थे उस गांव में अब नाव चल रही हैं.
फिरोजाबाद में पानी में आधे-आधे डूब चुके हैं मकान
फिरोजाबाद में भी बाढ़ ने तांडव मचाया हुआ है. कई दिन से हो रही बरसात ने लोगों का जीना मुहल कर दिया है. स्थिति यह है कि चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. कई मकान पानी में आधे-आधे डूब चुके हैं. पानी की वजह से अपना घर छोड़कर भी चले गए हैं.
उन्नाव की चार तहसीलों में बाढ़ जैसे हालात
उन्नाव जिले की चार तहसीलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं शुक्लागंज में हालात सबसे ज्यादा खराब है. शुक्लागंज के कई मोहल्लों के घरो में गंगा का पानी पहुंच गया है. यहां रहने वाले लोग अब अपने घरों का जरूरी सामान लेकर पलायन करने लगे है. प्रशासन की तरफ से अभी कोई कैम्प की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण लोग खुले में रहने को मजबूर हैं.
नरौरा बांध से लगभग 1.83 लाख क्यूसेक पानी गंगा नदी में छोड़ जाने की वजह से जिले की 4 तहसीलों के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं. ग्रामीणों से लेकर मवेशियों तक के खाने का संकट पैदा हो गया है. सड़कें बुरी तरह कट गई हैं ऐसे में ग्रामीणों के सामने आवागमन का संकट भी बढ़ गया है.
लगातार बढ़ रहे पानी को लेकर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. बाढ़ पीड़ितों को एक अजीब सा जर सता रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा कर अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद देने का निर्देश दिया है.