नई दिल्ली: लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे जगन्नाथ मिश्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा ने ''बिहार बढ़कर रहेगा'' नाम की एक किताब लिखी है. किताब के विमोचन में डिप्टी सीएम सुशील मोदी पहुंचे. इसी को लेकर तेजस्वी ने सुशील मोदी को निशाने पर ले लिया. बता दें कि चारा घोटाले में जगन्नाथ मिश्रा सजायाफ्ता हैं और फिलहाल इलाज के लिए जमानत पर बाहर हैं.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''पूर्व CM पंडित जगन्नाथ मिश्रा जी, कथित चारा घोटाले में कथित सज़ायाफ्ता है. मेदांता में ईलाज के लिए ज़मानत पर है. घोटाले के याचिकाकर्ता सुशील मोदी सज़ायाफ्ता मिश्रा जी की पुस्तक 'बिहार बढ़कर रहेगा' का विमोचन कर रहे हैं. बेटा बीजेपी का उपाध्यक्ष है. बाक़ी सब दलित-पिछड़े चोर हैं. है ना?''
डॉ. जगन्नाथ मिश्रा की किताब 'बिहार बढ़कर रहेगा' का लोकार्पण कल किया गया था. इस मौके पर जगन्नाथ मिश्रा, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और सुशील मोदी मौजूद थे. आपको बता दें कि चारा घाटाला के एक मामले में पिछले साल लालू यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
जगन्नाथ मिश्रा पर पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. सीबीआई कोर्ट ने चाईबासा कोषागार से 1992-92 में 33.67 करोड़ रुपये धोखाधड़ी से निकालने के मामले में यह फैसला सुनाया. जगन्नाथ मिश्रा फिलहाल जमानत पर हैं. वहीं लालू यादव रांची जेल में बंद है. फिलहाल अपनी बीमारी को लेकर वे रांची के एक अस्पताल में भर्ती हैं. जेल में रहने के बावजूद लालू यादव काफी सक्रिय हैं. बिहार में आरजेडी नीत महागठबंधन के नेता लोकसभा में सीट बंटवारे को लेकर लगातार लालू से मिलने वहां पहुंच रहे हैं.