लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर समेत राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में ठंड अचानक बढ़ गई है और कोहरे की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह से ठंड में और इजाफा होगा. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने बताया कि दिन में ठिठुरन और बढ़ेगी तथा अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. अगले सप्ताह तक ठंड व कोहरे में और इजाफा होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. बनारस का गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री, कानपुर का 11 डिग्री, गोरखपुर का 10.2 डिग्री और झांसी का 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वाराणसी: ठण्ड के कारण घाटों पर भी कम भीड़
वाराणसी में ठंडक ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित करना शुरू कर दिया है. ठण्ड की शुरुआत ने जीवन को अस्त व्यस्त करना शुरू कर दिया है. बुधवार को वाराणसी कोहरे की चादर से ढका नजर आया. ठण्ड के कारण घाटों पर भी कम भीड़ दिखी. घाट के तीर्थ पुरोहित ने कहा की चार पांच दिनों से कोहरे ने जनजीवन पर बुरा प्रभाव डाला है इससे तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है. जिसके कारण यात्री भी बहुत कम आ रहे है.
ठण्ड और गलन से खिलाड़ियों की संख्या में काफ़ी कमी
ठण्ड और गलन की वजह से वाराणसी के संपूर्णानंद स्टेडियम में प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में काफ़ी कमी आ गई है. मौसम के बदलेन से दूर-दराज से आने वाले खिलाड़ी अब सिर्फ़ शाम में ही स्टेडियम आ रहे हैं. ठंड के वजह से खिलाडियों के खेल में रुकावट डाल रही है. स्टेडियम में टहलने आने वाले लोगो में भी काफ़ी कमी आई है.
कानपुर में जबदरदस्त ठंड, कक्षा 12 तक के स्कूल सुबह 10 बजे खोलने का आदेश
ठंड और कोहरे ने औदयोगिक शहर कानपुर का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. बीती रात शहर का न्यून्तम तापमान 10. 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. कोहरे का आलम यह है कि सुबह नौ बजे के बाद ही शहर में सूरज के दर्शन हो रहे है. ठंड को देखते हुये जिला प्रशासन ने आज से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल सुबह दस बजे से खोलने के निर्देश दे दिये है.
उधर रेलवे ने करीब दो दर्जन कम दूरी की पैसेंजर ट्रेनांे को कोहरे के कारण कुछ दिनों के लिये रद्द कर दिया है. वहीं दूर से कानपुर आने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है जो चार घंटे से छह घंटे तक लेट आ रही है. मौसम विभाग का कहना कि अभी शीत लहर और कोहरा और बढ़ेगा. इसका असर पाले के रूप में दलहनी फसलों पर पड़ेगा. चन्द्रशेखर आजाद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा अनिरूद्ध दुबे ने बताया कि अभी सर्दी में और बढोत्तरी होगी तथा राते ठंडी होंगी लेकिन दिन में धूप निकलने के कारण तापमान बढ़ेगा. इसके अलावा सुबह और शाम कोहरा भी जबरस्त रहेगा.
उत्तर मध्य रेलवे एनसीआर के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि कोहरे के कारण कुछ ट्रेनांे के टाइम में परिवर्तन किया गया है तथा छोटी दूरी की पैसेंजर ट्रेनों को कुछ दिनों के लिये रद्द कर दिया गया है. कानपुर आने वाली ट्रेनों का बुरा हाल है. दिल्ली से आने वाली ट्रेनें चार से छह घंटे देरी से चल रही हैं तथा कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. सरकारी बस स्टैंड ने रात में चलने वाली अपनी बस सेवा कोहरे के कारण काफी कम कर दी है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज सुबह 10 बजे से खोलने के निर्देश दिये है.
गलन भरी सर्दी का असर बरकरार
उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में गलन भरी सर्दी का असर बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के विभिन्न भागों में कोहरा छाया रहा. आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में कोहरा छाया रहा. हालांकि इस दौरान वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, कानपुर, लखनउ, आगरा, मेरठ, बरेली तथा झांसी मण्डलों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई लेकिन गलन बरकरार रहने से लोग ठिठुर गये.
राजधानी लखनउ में पूर्वाहन देर तक मौसम साफ नहीं हुआ लेकिन दोपहर में गुनगुनी धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली. पिछले 24 घंटे के दौरान इटावा राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां का न्यूनतम तापमान 9. 4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अगले 24 घंटे के दौरान भी राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा गिरने का अनुमान है.